दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने किया प्रबंधक एवं अधिकारियों की बैठक

आगामी 14 मई को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत
NALANDA । दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक , क्षेत्रीय कार्यालय, बिहारशरीफ में आगामी 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर नालंदा जिला अंतर्गत प्रबंधकों एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहार शरीफ क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणबीर सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत पूरे भारतवर्ष में एक साथ होने जा रही है श्री सिंह ने कहा कि इसके मद्देनजर ग्रामीण बैंक बिहार शरीफ नालंदा के करीब 15,000 नोटिस समझौता के अंतर्गत कर्जदारो के पास भेजी गई है ।
अदालत में आकर ऋण मुक्त हो सकते हैं कर्जदार
उन्होंने कहा कि जिस किसी ऋण का खाता अनर्जक श्रेणी आदि में है वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए कर्ज से मुक्त हो सकते हैं । यह एक स्वर्णिम अवसर है । बैठक में विवेक सिन्हा , रवि कुमार , रवि कांत कुमार ,आशीष रंजन , सोनू कुमार ,निशा कुमारी ,सृष्टि कुमारी , सुष्मिता कुमारी उपस्थित थे ।