Mahua Live Nalanda: आंगनवाड़ी से जुड़े लोगों ने नदियों को साफ रखने का लिया शपथ

बिहार शरीफ(नालंदा) । जिले मे आजादी के अमृत महोत्सव एवं नामानि गंगे के तहत गंगा पखवारे अंतर्गत बिहार शरीफ एवं नूरसराय प्रखंड के आईसीडीएस कार्यालय में रंगोली का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े सभी कर्मियों एवं महिलाओं ने पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ गंगा एवं अन्य नदियों को साफ करने एवं रखने का शपथ लिया साथ ही मनभावन रंगोली बनाई l गौरतलब है कि पूरे देश मे नमामि गंगे आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 16 मार्च से 31 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है l अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को गंगा के साथ साथ सभी नदियां को साफ रखने का संदेश देना है एवं इसमे अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ना है l कार्यक्रम के आयोजन के समय जिला प्रोग्राम पदाधिकार, आईसीडीएस एवं अन्य कर्मी भी शामिल हुए l