Mahua Live Nalanda: नालंदा के शिवम ब्रजराज ने राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन

बड़ी पहाड़ी निवासी उच्च विद्यालय सरमेरा के समाजिक विज्ञान के शिक्षक ब्रजमोहन प्रसाद का छोटा पुत्र है शिवम ब्रजराज
बिहारशरीफ(नालंदा)। उत्तर माध्यमिक विद्यालय नूरसराय के छात्र शिवम ब्रजराज ने 481 अंक लाकर राज्य में सातवां स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जैसे ही रिजल्ट घोषित किया गया परीक्षार्थी अपने-अपने रिजल्ट देखने के लिए उत्सुक दिखे । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित रिजल्ट में बड़ी पहाड़ी निवासी उच्च विद्यालय सरमेरा के समाजिक विज्ञान शिक्षक ब्रजमोहन प्रसाद का छोटा पुत्र शिवम ब्रजराज ने राज्य में सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं जिले का नाम रौशन किया है । उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल देखा जा रहा है तथा लोग शिवम को मिठाई खिलाकर बधाई देने में लगे हैं । छात्र शिवम ने बताया कि उनके सफलता के पीछे पिता, माता, भाई एवं बहन के अलावे विद्यालय के शिक्षकों का अहम योगदान है । शिवम के पिता श्री प्रसाद ने बताया कि मैं एक शिक्षक होने के नाते बच्चों को दिशा निर्देश समय-समय पर देते रहा । उन्होने बताया कि बच्चे की सफलता में उच्च विद्यालय नूरसराय के शिक्षकों का अहम योगदान है जिसमें कंप्यूटर शिक्षक गोपाल कुमार गौरव , प्रधानाध्यापक नौशाद उल बारी , धर्मेंद्र कुमार , राजेश कुमार शामिल है । उन्होंने बताया कि शिवम बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रहा है तथा वह आईआईटी कर इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने की सोच बनाए हुए है । शिवम के माता मिंन्तु देवी ने अपने पुत्र के सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा की शिवम के कड़ी मेहनत तथा भाई बहनों के प्यार के कारण यह सफलता प्राप्त हुआ है । शिवम के बड़े भाई शुभ मोहन राज पटना में बी फार्मा की पढ़ाई तथा बहन श्वेता राज नालंदा महिला कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स से बीए . कर रही है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक नौशाद उल वारी ने बताया कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत तथा बच्चे के लगन के कारण यह मुकाम हासिल हो पाया है। उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा में भी विद्यालय के छात्र अभिमन्यू कुमार राज्य में तीसरा लाने में सफलता पाया था ।