Mahua Live Nalanda: प्राकृतिक एवं मानव द्वारा क्रियाशील आपदा से बचाव को ले प्रशिक्षण आयोजित

बिहार शरीफ (नालंदा)। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को संकुल संसाधन केंद्र बिहार शरीफ में हरनौत, परवलपुर एवं एकंगर सराय के कुल 109 शिक्षक का प्रशिक्षण हुआ जिसमें 50 लोगो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर अजय कुमार ,डॉ अभिनव ,मिथिलेश कुमार, दिवाकर राज ने बताया कि प्राकृतिक एवं मानव द्वारा क्रियाशील आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, विद्यालय में आग लगने पर बच्चों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाले उसके लिए मॉक ड्रिल नाव दुर्घटना ,वज्रपात आदि से बचने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की गई अजय कुमार ने बताया कि आपदा से पहले और बाद में कैसे बचा जाय इसकी जानकारी ई कॉन्टेंट के माध्यम से फिल्म के जरिए मॉक ड्रिल कराकर दिया गया। संभाग प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह एक दिवसीय पशिक्षण 27 मार्च तक चलेगा।