Mahua Live Nalanda: दीपनगर थाना क्षेत्र मे पुलिस का स्टीकर लगा ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत।

चौकीदार द्वारा ट्रैक्टर पर पुलिस का स्टीकर लगाकर ढोया जाता था मिट्टी
Mahua Live Nalanda:दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गाँव के पास मिट्टी लदी ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी।इस घटना में दीपनगर के इंद्रपुरी निवासी अजीत कुमार कि दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के बाद ग्रामीण के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने त्वरितकार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर ,एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी गयी। बताया जाता है कि जिस अवैध मिट्टी लदी ट्रैक्टर से घटना हुई है वह दीपनगर थाने में पदस्थापित चौकीदार अरुण पासवान की है।
जो उसी गांव के रहने वाले हैं। और गांव के पास पंचाने नदी से अवैध मिट्टी की खुदाई कराते थे। इतना ही थाने एवं पुलिस की गाड़ी में तो पुलिस का स्टीकर लगाया जाता ही है इनके द्वारा ट्रैक्टर में पुलिस का स्टीकर लगाकर अवैध मिट्टी की ढुलाई किये जाने का मामला सामने आया है। इधर पुलिस द्वार सभी वाहनों को जप्त कर थाने लाया गया है तथा मामले की जांच चल रही है।